अजमेर में शनिवार सुबह सवेरे हथियारबंद बदमाशों की और से दो बुजुर्ग बहनों का किडनैप करने के मामले में पुलिस ने आज सभी चार अपहरणकर्ताओं को उसको कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. साथी पुलिस ने आम जन में विश्वास और अपराधियों में भाईचारे और अमन का नारा बुलंद करते हुए चारों अपराधियों की मौका तस्वीर के लिए परेड कराई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी आदिल शेख कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बुजुर्ग महिलाओं की संपत्ति को हड़पने का प्रयास कर रहा था और इसी के चलते घटना को अंजाम देने से पहले उसने कुछ दस्तावेज तैयार कर लिए थे और जबरन दोनों बुजुर्ग बहनों के उसे पर दस्तखत करवाने का दबाव बना रहा था. पुलिस अब इस मामले में मुख्य आरोपी आदिल शेख के खिलाफ हिस्ट्री शीट खोलने की भी तैयारी कर रही है. अजमेर पुलिस ने इस पूरी वारदात के कुलसी में आमजन के सहयोग की भी तारीफ की क्योंकि इस पूरी घटना की तुरंत जानकारी आमजन ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चंद घंटे में ही दोनों बहनों को सकुशल बरामदा करने के साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था.अजमेर में अज्ञात बदमाशों ने दो बुजुर्ग बहनों का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस जांच में पता चला है कि यह मामला संपत्ति पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है, जिसमें दोनों पीड़ित महिलाएं सहमत नहीं थीं. वहीं अब पुलिस ने क्झारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने चारों अपराधियों की मौका तस्वीर के लिए परेड कराई.
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT