देश में उत्पादित वस्तुओं का निर्यात दो महीने की गिरावट के बाद सितंबर में 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 34.58 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा कम होकर 20.78 अरब डॉलर रह गया। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितम्बर में आयात 1.6 प्रतिशत बढ़कर 55.36 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी माह में यह 54.49 अरब डॉलर था। पिछले साल इसी महीने में व्यापार घाटा या आयात-निर्यात के बीच का अंतर 20.8 अरब डॉलर था। अगस्त में यह बढ़कर 10 महीने के उच्चतम स्तर 29.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले वर्ष की तुलना में अगस्त में निर्यात में 9.3 प्रतिशत तथा जुलाई में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 1 प्रतिशत बढ़कर 213.22 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 6.16 प्रतिशत बढ़कर 350.66 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान व्यापार घाटा 137.44 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद सितंबर और इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। निर्यात के महत्वपूर्ण चालकों में इंजीनियरिंग, रसायन, प्लास्टिक, फार्मा, सिले-सिलाए वस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल थे। बर्थवाल ने कहा, "वैश्विक कठिनाइयों के बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।" सितंबर में सोने का आयात बढ़कर 4.39 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 4.11 अरब डॉलर था।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT