अजमेर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर मासूम के किडनैपिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मंगलवार की रात स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से एक किडनैपर 4 साल की बच्ची को किडनैप करके ले गया. रिपोर्ट्स के अनुसार किडनैप हुई मासूम अपनी मां के साथ दरगाह जियरात करने के लिए आई हुई थी और वापस अपने घर लौटने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रैन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान आरोपी मां बेटी के पास आकर बैठता है. इस दौरान वह दोनों से मेल जोल बढाकर विश्वास जीतने के बाद अचानक से नजरें बचाकर मासूम को किडनैप कर अपने साथ ले जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालती है तो आरोपी मासूम को अपने साथ लेकर स्टेशन से बाहर जाता हुआ नजर आता है. लेकिन इसी बीच आरोपी वापस स्टेशन में प्रवेश करता है. इस पर जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी सभी चलती ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान शुरू करवाते हैं और इसी का नतीजा निकलता है कि आरोपी पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन में मासूम के साथ अहमदाबाद स्टेशन से पहले पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है. पुलिस अब आरोपी को लेकर अजमेर आ रही है और देर शाम तक अजमेर लेकर आ जायेंगे. आरोपी के कब्जे से किडनैप की गई मासूम को भी सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर लिया गया है.
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT