बीकानेर। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को तीन तबादला आदेशों में सरकारी स्कूलों के 40 प्राचार्य सहित 53 शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर तीन घंटे के भीतर ही प्रत्याहारित कर लिए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बीते आठ महीने में आठवीं बार शिक्षा निदेशालय अपने निर्णय से पलटा है। पहले भी आदेशों पर प्रतिक्रिया होने पर विभाग बैकफुट पर आता दिखा है। ताजा आदेश मंगलवार को 11 बजे तबादले संबंधी वायरल होने शुरू हुए। इसके बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र वायरल होने लगा। इसमें तबादला आदेश वापस लेने की अनुशंसा की गई थी। इसका असर दिखा और शिक्षा निदेशालय ने दोपहर 1 बजे तीनों तबादला आदेश वापस लेने की घोषणा कर दी।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT