नसीराबाद के रामसर बाईपास चौराहे पर स्थित टाटा कार्गो मोटर्स कंपनी में खड़े नए ट्रको में से इलेक्ट्रोनिक उपकरण ईसीएम (इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल मोड्यूल) चोरी हो गई। जिस पर सिक्यूरिटी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। सदर थाने में दर्ज कराए मामले में सिक्योरिटी कंपनी के राजबीरसिंह राठौड़ पुत्र बहादुर सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि टाटा कार्गो मोटर्स में उसकी सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड्स कार्यरत है। परिवादी ने आरोप लगाया कि गत 16 सितंबर को कंपनी के कर्मचारियों ने पिछले यार्ड में खड़े नए ट्रको की जांच को तो यार्ड में खड़े 9 नए ट्रको में से ईसीएम उपकरण गायब मिले। उक्त ईसीएम उपकरणों की कीमत करीब 5.50 लाख रुपए बताई गई है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT