राजस्थान के शेखावाटी में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीकर, झुंझुनूं और चूरू के एरिया में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 2-3 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है। वहीं, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के जिले कल दिन का टेम्प्रेचर 2 डिग्री तक बढ़ गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्मी कल गंगानगर में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सामान्य से 3.7 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ। सुबह से यहां आसमान साफ रहने से धूप तेज रही, लेकिन शाम होने के साथ ही यहां ठंडक बढ़ने लगी। बाड़मेर में भी कल तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6, बीकानेर में 37.8, जैसलमेर में 37.6, जालौर में 37.2 और चूरू-हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भले ही शहरों में दिन में गर्मी तेज हो, लेकिन शेखावाटी में अब गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी। कल सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो हिल स्टेशन माउंट आबू से भी 2.5 डिग्री सेल्सियस कम था। यहां रात में ठंडक बढ़ने के साथ लोगों ने घरों में पंखे बंद करके हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे है। पिलानी में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.5, चूरू में 17.8, हनुमानगढ़ में 17.2, सीकर के पास फतेहपुर में 14.8 और अजमेर में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।जयपुर मौसम केन्द्र ने 19 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने के साथ कुछ जगहों पर तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। दिन में गर्मी जबकि रात में हल्की ठंडक हो सकती है। कुछ जगहों पर जहां रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर है वहां पारा नीचे आने की संभावना जताई है। इससे इन शहरों में रात में हल्की गुलाबी सर्दी शुरू होने की संभावना है।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT