चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में कोटा मार्ग पर कोलीपुरा गांव के पास मंगलवार रात 2 बजे अचानक एक लेपर्ड कार के सामने आ गया, जिससे कार में बैठे परिवार के लोग डर के मारे चौंक गए। डर रहे इस परिवार ने लेपर्ड के मूवमेंट का वीडियो बना लिया। इस दौरान लेपर्ड काफी देर तक कार के आगे चलता रहा और फिर सड़क पार करके जंगल की ओर चला गया। यह मार्ग मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से गुजरता है, जहां वन्य जीवों की गतिविधियां अक्सर देखी जाती हैं। गत 9 सितंबर को भी इसी मार्ग पर एक लेपर्ड का जोड़ा कोटा से मरीज छोड़कर आ रही एंबुलेंस के सामने आ गया था। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने इस मार्ग पर सतर्क रहने की सलाह दी है। रावतभाटा के व्यापारी शरीफ खान ने बताया कि वह अपने परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे शामिल थे, के साथ कोटा का दशहरा मेला देखकर रावतभाटा लौट रहे थे। घाटी उतरने के बाद कोलीपुरा गांव के पास अचानक एक लेपर्ड सामने आ गया। इस पर उन्होंने कार धीरे कर दी, क्योंकि लेपर्ड कार के आगे चलने लगा। शुरू में परिवार के लोग डर गए, लेकिन बाद में उन्होंने लेपर्ड का वीडियो बना लिया।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT