भीलवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक पुरानी रंजिश में सुलह करवाने गए दोस्त की चाकू से वार कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों के चलते आरोपी ने युवक पर चाकू से वार किया था। थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को परिवादी बद्रीलाल कीर ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि बद्रीलाल का बेटा सत्यनारायण, राजु धोबी के साथ कोटड़ी चौराहे से भीलवाड़ा आ रहा था। इस दौरान ईंरास गांव में महाकाल टी स्टॉल पर किशन धोबी मिला और तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वहां पर दीपक धोबी आया और आते ही गाली गलौज करने लग गया। जिस पर सत्यनारायण ने समझाइश की तो दीपक धोबी ने जेब से चाकू निकाल कर सत्यनारायण पर हमला कर दिया और सीने पर दांये तरफ चाकू मार दिया। इसके बाद गंभीर हालत में घायल सत्यनारायण को किशन व राजू धोबी हॉस्पिटल लेकर गये। सत्यनारायण की चाकू से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इस रिपोर्ट पर आरोपी दीपक धोबी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया एवं गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। निकटवर्ती पुलिस थानों से सहयोग प्राप्त करते हुए मुखबिर से सूचना और तकनीकी सहायता सें आरोपी दीपक धोबी की तलाश के प्रयास किये गये। मुखबिर सूचना पर आरोपी दीपक को डिटेन कर बाद में मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं जिसमें पता लगाया जा रहा है की किन कारणों के चलते आरोपी ने युवक पर चाकू से वार किया था।
208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer
9414009911
news365rajasthan@gmail.com
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT