Ads

इटली ने दिया इज़रायल को झटका, हथियारों के एक्सपोर्ट पर लगाए कड़े प्रतिबंध

इज़रायल (Israel) की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से जंग जारी है। इज़रायली सेना दोनों आतंकी संगठनों के आतंकियों पर लगातार हमले कर रही है। इन सबके बीच इज़रायल और ईरान (Iran) के बीच भी तनाव काफी बढ़ गया है। इज़रायल की तरफ से ईरान के हमले का जवाब देने की भी तैयारी की जा रही है। लेकिन इस दौरान भी इज़रायली सेना गाज़ा और लेबनान के कुछ हिस्से में तबाही मचाने का सिलसिला जारी रख रही है। इसी बीच इटली (Italy) ने इज़रायल को एक झटका दिया है। इटली ने इज़रायल को किए जाने वाले हथियारों के एक्सपोर्ट पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इस बारे में जानकारी दी। ये प्रतिबंध इटली के सहयोगी देशों के लगाए प्रतिबंधों से ज़्यादा सख्त हैं। मेलोनी ने मंगलवार को संसद में संबोधित करते हुए कहा कि गाज़ा में इज़रायली सेना की कार्रवाई की शुरुआत के बाद इटली सरकार ने इज़रायल को हथियारों और अन्य सैन्य सामग्री के एक्सपोर्ट के लिए सभी नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रियाओं को तुरंत निलंबित कर दिया। ऐसे में 7 अक्टूबर, 2023 के बाद हस्ताक्षरित सभी अनुबंध निष्पादित नहीं किए गए। वहीं, 07 अक्टूबर, 2023 से पहले जारी किए गए सभी एक्सपोर्ट लाइसेंसों का मामला-दर-मामला के आधार पर विश्लेषण किया गया और सभी नए एक्सपोर्ट लाइसेंसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सख्त फैसला लिया गया।

Admin
111
Get In Touch

9414009911

news365rajasthan@gmail.com

Follow Us
Ads Image

© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT