Ads

चीन में आया जबरदस्त भूकंप, भारत तक कांपी धरती

Earthquake: चीन के शिजांग (तिब्बती इलाका) में जबरदस्त भूकंप आया। इस भूकंप के झटके नेपाल और नेपाल बॉर्डर से सटे भारतीय इलाकों तक महसूस किए गए। शिंजाग (Xizang) में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही। 16 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर ये भूकंप आया। इसका (Earthquake in China) केंद्र ज़मीन से 30 किमी की गहराई में रहा। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक शिजांग का ये इलाका नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है, ऐसे में इसके झटके नेपाल और नेपाल-भारतीय सीमा वाले इलाके तक महसूस किए गए। शिजांग में इस भूकंप के एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को रात 12 बजकर 20 मिनट पर शिंजियांग में आया था। बता दें कि वैज्ञानिकों ने जापान में 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है, तभी से रिंग ऑफ फायर रेेंज के देश भी सचेत हो गए हैं। बता दें कि रिंग ऑफ फायर भूकंप संवेदनशील इलाकों को कहते हैं। इसमें चीन भी आता है। इन देशों में जापान, इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ग्वाटेमाला, चीन, चिली और रूस आते हैं।

Admin
57
Get In Touch

208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer

9414009911

news365rajasthan@gmail.com

Follow Us
Ads Image

© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT