भूकंप के दुनियाभर में बढ़ते मामले जगजाहिर हैं और किसी से भी छिपे नहीं हैं। दुनियाभर में हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा और कई बार तो एक ही दिन में एक जगह पर एक से ज़्यादा भूकंप भी आते हैं। अमेरिका (United States Of America) में आज ऐसा ही हुआ। आज, शनिवार, 28 सितंबर (अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार देर रात) को ओरेगन (Oregon) के पिस्टल रिवर (Pistol River) में बैक-टू-बैक भूकंप आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी इन दोनों भूकंपों की पुष्टि की। पहला भूकंप 5.1 तीव्रता का था और पिस्टल रिवर से 207 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया। इस भूकंप का समय भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 34 मिनट था। दूसरा भूकंप 4.6 तीव्रता का था और वो भी पिस्टल रिवर से 207 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में ही आया आया। इस भूकंप का समय भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 36 मिनट था। अमेरिका में आज आए पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर और दूसरे भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर रही। अमेरिका में आज आए इन दोनों भूकंपों से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में झटके ज़रूर महसूस हुए।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT