दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के भी मालिक हैं। एलन की स्पेसएक्स कंपनी अक्सर ही अपने रॉकेट्स लॉन्च करती रहती हैं। कई बार स्पेसएक्स को सफलता मिलती है, तो कई बार असफलता। लेकिन इसके बावजूद स्पेसएक्स अपने स्पेस प्रोजेक्ट्स पर काम करना जारी रखती है। एलन लंबे समय से मंगल (Mars) ग्रह पर रिसर्च, स्पेसएक्स के मंडल ग्रह पर स्पेसशिप्स भेजने, इंसानों के मंगल पर जाने के बारे में बात करते आए हैं। हाल ही में एलन ने स्पेसएक्स के मंगल ग्रह से जुड़े एक प्रोजेक्ट के बारे में ऐलान किया है। एलन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए ऐलान किया कि स्पेसएक्स दो साल में मंगल पर करीब 5 मानवरहित स्टारशिप्स भेजने की योजना बना रही है। एलन ने यह भी कहा कि पहले क्रू मिशन की समयसीमा मानवरहित मिशन की कामयाबी पर निर्भर करेगी। अगर मानवरहित मिशन सुरक्षित रूप से उतरते हैं, तो चार साल में क्रू मिशन भी लॉन्च किए जाएंगे।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT