Ads

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा समाप्त, भारत के लिए हुए रवाना

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) का तीन दिवसीय अमेरिका (United States of America) दौरा अब समाप्त हो चुका है। हर बार की तरह पीएम मोदी का यह दौरा भी काफी खास रहा और इस दौरान उनका भव्य स्वागत भी हुआ। इस अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत क्वाड (QUAD) देशों के अन्य लीडर्स, अन्य अमेरिकी नेताओं, बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इतना ही नहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए और साथ ही क्वाड लीडर्स के साथ राउंड टेबल पर अहम विषयों पर चर्चा भी की। पीएम मोदी अमेरिका दौरा समाप्त करके भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा सफल रहा, जिसके बाद अब वह नई दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। पीएम मोदी ने इस दौरे के दौरान सिर्फ अमेरिकी लीडर से ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लीडर्स से भी मुलाकात की और साथ ही चर्चा भी। ऐसे में भारत के इन देशों से संबंधों को भी मज़बूती मिलेगी।

Admin
47
Get In Touch

208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer

9414009911

news365rajasthan@gmail.com

Follow Us
Ads Image

© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT