स्पेन (Spain) में रविवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा स्पेन के पुकोल शहर के पास हुआ, जो पहाड़ी इलाके में है। लोकल समयानुसार हेलीकॉप्टर क्रैश की यह घटना सुबह करीब 10 बजे घटित हुई। हेलीकॉप्टर एक खेत में क्रैश हुआ। हेलीकॉप्टर में सवार लोग बिजली के तारों का निरीक्षण कर रहे थे। तभी अचानक से हेलीकॉप्टर एक हाई-वोल्टेज लाइन से टकरा गया और इस वजह से वो पास के एक खेत में क्रैश हो गया। स्पेन में रविवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों हेलीकॉप्टर में ही सवार थे और इसके क्रैश होने के बाद तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद स्थिति गंभीर है। जिस जगह हादसा हुआ, वहाँ हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हेलीकॉप्टर के ऊपर बिजली के लाइव केबल लटक गए हैं। साथ ही हादसे के बाद आसपास फ्यूल भी फैल गया है, जिससे आग लगने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में स्थिति को जल्द से जल्द काबू में लाने के प्रयास के जा रहे हैं।
208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer
9414009911
news365rajasthan@gmail.com
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT