नागौर. राइजिंग राजस्थानः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट 16 अक्टूबर को शहर के बीकानेर रोड पर होटल मेघमांउट में आयोजित होगी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने बताया कि एक दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। इस दौरान जिले के प्रमुख उद्यमों एवं एमएसएमई के उत्पादों की प्रदशर्नी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के तहत नागौर जिले के कुल 93 उद्यमियों/निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे, जिनका प्रस्तावित निवेश 3996.57 करोड़ तथा कुल प्रस्तावित रोजगार सृजन 4633 है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको की ओर से संपूर्ण तैयारियां कर ली हैं। आयोजन के संबंध में जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाॅर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए हैं।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT