नए निवेशकों को जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जरूरी अनुमति और अनापत्तियां प्राप्त करने में निवेश प्रोत्साहन केंद्र मददगार साबित होगा। इसकी शुरुआत बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई। प्रदेश के किसी भी जिले में खुलने वाला यह पहला केंद्र है। प्रोत्साहन केंद्र सिंगल विंडों के रूप में काम करेगा। जिला स्तर पर प्रदेश के पहले निवेश प्रोत्साहन के शुभारंभ समारोह के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों व उद्योग संघों के पदाधिकारियों को केंद्र के माध्यम से निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं और निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में दी जाने वाली सहायता पर प्रजेंटेशन दिया गया। अब नए औद्योगिक क्षेत्र की जरूरत कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे ने कहा कि मौजूदा समय में उद्योग जगत को निवेश के लिए यदि कहीं अनुकूल वातावरण है तो वह जबलपुर और महाकोशल क्षेत्र है। इसे देखते हुए निवेशकों को उद्योगों की स्थापना के लिए यह केंद्र सिंगल विंडो की तरह काम करेगा। जबलपुर और इसके आसपास उद्योगपतियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यहां नए औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश की जरूरत बताई। निवेश प्रोत्साहन केंद्र के लिए अपर कलेक्टर के कक्ष को तैयार किया गया है। इसमें निवेशकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उन्हें संपर्क करने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़। इसमें कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी एवं जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि भी रहेंगे। विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि उद्योगपतियों को निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र अच्छी पहल है। आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे। उन्होंने जबलपुर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग संघों से मिलजुलकर निवेशकों को आमंत्रित करने की बात कही। कार्यक्रम को विधायक अभिलाष पांडे और संतोष वरकडे ने संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना और प्रमुख उद्योगपति एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer
9414009911
news365rajasthan@gmail.com
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT