भारतीय विमेंस टीम ने बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ऐतिहासिक बॉन्ज मेडल जीता। एशियन टेबल टेनिस संघ (ATTU) द्वारा 1972 में टूर्नामेंट शुरू करने के बाद से यह भारत के लिए विमेंस टीम इवेंट में पहला मेडल है। भारत सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हार गया जबकि चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया। हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्ट को बॉन्ज मेडल मिला। इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर किया। टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेरिस ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साउथ कोरिया को 3-2 से हराया और टॉप-4 में जगह बनाते हुए पदक पक्का किया था। इस जीत में अयहिका मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई थी। दुनिया की 92 रैंक भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर-8 शिन युबिन और दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी जियोन जिही को हराया।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT