सोडाला सब्जी मंडी के पास एलीवेटेड पुलिया पर एक चलती कार में अचानक आग लगने का खतरनाक वीडियो सामने आया है। घटना कल दोपहर की है जब अजमेर पुलिया पर जितेंद्र नामक व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था कि अचानक कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। आग लगते ही पुलिया पर अफरा-तफरी मच गई और कार के आगे-पीछे चल रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक छोड़कर भागना शुरू कर दिया। इधर कार चालक जितेंद्र ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का हैंड ब्रेक खींचा और कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हालांकि हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार नहीं रुकी और पुलिया से नीचे की ओर लुढ़कते हुए डिवाइडर से जा टकराई और धू-धू कर जलने लगी, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के कारण पुलिया पर भारी जाम लग गया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग लगने के दौरान मची अफरा-तफरी से राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना रहा।
208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer
9414009911
news365rajasthan@gmail.com
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT