राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भिवाड़ी को गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित करने के संकेत दिए हैं। जयपुर में सोमवार को आयोजित प्री-इन्वेस्टमेंट समिट में पंत ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के नजदीक होने के बावजूद भिवाड़ी का उस तरह का डवलपमेंट नहीं हो पाया, जिसकी जरूरत थी। यहां बहुत अच्छी संभावनाएं हैं, इसलिए इस तरफ फोकस करना होगा। निवेशकों के लिए भी बेहतर संभावना वाला एरिया है। कार्यक्रम में पंत ने नगरीय निकायों को सुदृढ़ करने की जरूरत जताते हुए कहा कि रूटीन के मामले सरकार के पास नहीं आने चाहिए। जरूरत है कि निकायों पर विश्वास जताते हुए ज्यादातर मामले उनके स्तर पर ही निस्तारण किया जाए। सरकार का काम पॉलिसी फ्रेमवर्क होना चाहिए।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT