झालावाड़.जिले में इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव के कारण घर-घर में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। हाल इस तरह हैं कि, मरीज की एक-दो दिन में ही हालात खराब हो रही है। साथ ही फीवर के बाद प्लेटलेट्स भी तेजी से घट रहीं है, लेकिन जांच में डेंगू भी निगेटिव पाया जा रहा है। वायरल फीवर का असर लिवर, किडनी और ब्रेन पर भी पड़ रहा है। चिकित्सक इसे वायरल फीवर के ट्रेंड में बदलाव बता रहे हैं। हालांकि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में आधुनिक जांच मशीनें नहीं होने से फीवर के बदले वायरस का पता नहीं चल पा रहा है। शहर के एसआरजी चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों के मरीजों की कतारें देखी जा रही है।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT