Ads

स्काडा टेंडर खत्म…ट्रिपिंग, बिजली बंद की शिकायतों पर डिस्कॉम का बहाना… आगे से बंद है सप्लाई.. ग्रामीण खंड में बिगड़ रही लोगों की दिनचर्या

गुलाबीनगर में बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए बनाए 135 ग्रिड सब-स्टेशन जीएसएस अपने उद्देश्य से भटकते नजर आ रहे हैं। अब तक 78 स्काडा प्रणाली से नियंत्रित होते हैं। इनमें से 10 ग्रिड स्टेशन को स्काडा प्रणाली के तहत मानव रहित घोषित किया गया था। जिससे ट्रिपिंग और बिजली कटौती का सटीक रिकॉर्ड रखा जा सके। स्काडा सिस्टम संचालन का टेंडर दो माह पहले समाप्त होने से बिजली ट्रिपिंग और बिजली कटौती का रिकॉर्ड संधारित नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी अपने हिसाब से इन ग्रिड स्टेशनों का संचालन कर रहे हैं। ट्रिपिंग की अवधि और बिजली कटौती का सटीक डेटा स्काडा सॉटवेयर में रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों की ओर से दर्ज की गई जानकारी पर ही प्रबंधन को निर्भर रहना पड़ रहा है जिससे ग्रिड रखरखाव में हो रही लापरवाही का सटीक आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि मानसून के बाद शहर में दीपोत्सव पर्व पर संभावित विद्युतभार को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम इन दिनों बिजली मेंटीनेंस वर्क कर रहा है। चिन्हित इलाकों में बिजली शटडाउन की आम सूचना तो डिस्कॉम जारी करता है लेकिन रियल टाइम में कितने समय तक शटडाउन रहा और कितनी बिजली कटौती हुई इसका सटीक डेटा जीएसएस में संधारित नहीं हो रहा है। डिस्कॉमकर्मी अपने हिसाब से बिजली आपूर्ति शुरू और बंद कर देते है जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव डिस्कॉम के ग्रामीण खंडों में पड़ता है। जयपुर जिले के ग्रामीण खंड के कई कस्बों में सुर्यास्त होते ही बिजली कटौती शुरू होना आम बात है। ग्रिड स्टेशन पर पता करने पर निगमकर्मी आगे से बिजली बंद होने का बहाना कर उपभोक्ताओं को टरका देते हैं। मामले में डिस्कॉम के आला अफसर भी सूचना देने के बावजूद ग्रिड स्टेशन से पता करने का रटा रटाया जवाब उपभोक्ताओं को सुना कर मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं।

Admin
38
Get In Touch

208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer

9414009911

news365rajasthan@gmail.com

Follow Us
Ads Image

© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT