प्रदेश में अगले एक पखवाड़े में सर्दी की रंगत परवान चढ़ने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में अब दिन में पारा सामान्य के आस पास दर्ज होने लगा है वहीं रात के तापमान में भी गिरावट से गुलाबी सर्दी का असर लोगों को सुबह शाम में महसूस होने लगा है। प्रदेश में शेखावाटी अंचल में गुलाबी सर्दी की रंगत लगातार बढ़ने लगी है और बीती रात अंचल में मौसम का मिजाज माउंट आबू से भी ज्यादा सर्द रहा है। अरब सागर में बने रहे चक्रवाती तंत्र का असर भी प्रदेश के मौसम में दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज भी कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग जता रहा है।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT