Ads

सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसास, दिन में धूप की तपिश बरकरार

राजधानी जयपुर के मौसम में आ रहा है बदलाव – लोगों को महसूस होने लगी अलसुबह हल्की ठंडक जयपुर। प्रदेश के मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है। सुबह-शाम की हल्की सर्दी ने प्रदेश में दस्तक देनी शुरू कर दी है। राजधानी जयपुर में भी अलसुबह ठंडक महसूस होने लगी है। हालांकि दिन में धूप की तपिश बरकरार है। इस कारण लोगों को अभी गर्मी महसूस हो रही है। वहीं रात के पारे में आ रही गिरावट से रात में लोगों को हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गुलाबी सर्दी पड़ना शुरू हो गई है और प​श्चिमी जिलों में पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव आ रहा है। उत्तरी हवाओं से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ेगा। आगामी 10-15 दिनों में प्रदेश में सर्दी पूरी तरह से दस्तक दे देगी। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में दिन में मौसम का मिजाज गर्म रहा। हालांकि बीती रात सीकर, माउंटआबू और संगरिया में रात में पारा लुढ़क कर 20 डिग्री से नीचे चला गया। वहीं कोटा, झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने पर जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कई जिलों में बादलवाही के साथ धूलभरी हवाएं चलने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के उत्तर पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम सामान्यतयाः शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते प्रदेश में लोगों को अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी धीमी रफ्तार से हो रही गिरावट के कारण अब धूप की तपन भी कम महसूस होने लगी है।

Admin
42
Get In Touch

208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer

9414009911

news365rajasthan@gmail.com

Follow Us
Ads Image

© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT