वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया संस्थान जोधपुर की ओर से राव जयमल मेड़तिया का 517वीं जयन्ती समारोह बीजेएस स्थित शिव मंदिर पार्क में आयोजित किया गया। समारोह में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समाज की जो महिला-पुरुष सोशल मीडिया पर शराब व अभद्र रील्स बनाते हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रामसिंह चण्डालिया ने बताया कि समाज के पुरुष-महिलाएं, जो इंटरनेट का उपयोग करते है, उनसे इंटरनेट व सोशल मीडिया पर समाज के नौनिहालों व युवाओं के शिक्षा व कॅरियर हित में करने की अपील की गई। बिजोलई धाम के संत सोमेश्वर गिरि ने कहा कि बच्चे की शिक्षा मां के गर्भ से शुरू होनी चाहिए और उसे शौर्यवान राष्ट्र भक्त बनाना चाहिए। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने वीर जयमल की जीवनी के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. भूपेन्द्र सोढ़ा ने संस्कृत पर शोध करने पर 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। हेमंत सांखला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT