पूर्व मंत्री खाचरियावास बोले- 10 महीने में फेल हुई बीजेपी सरकार, 10 पैसे का भी नया टेंडर नहीं मेड़ता सिटी. प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सब फेल है। प्रदेश में कहीं सरकार नजर ही नहीं आ रही। लोगों में चर्चा है कि सरकार है भी या सर्कस चल रहा है। जो सरकार टूटी सड़कें सहीं करवा सकती, राशन और पेंशन सहित सुविधाएं नहीं दे सकती उस सरकार को जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। यह बात कही कांग्रेस के केबिनेट मंत्री रहे प्रतापसिंह खाचरियावास ने। राव जयमल राठौड़ की 517वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री खाचरियावास यहां पत्रकारों से रूबरू हुए। प्रेसवार्ता के दौरान बोलते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार 10 महीने में फेल हो गई। जिस हिसाब से इनको वोट मिला लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान में जबरदस्त सुधार होगा। लेकिन 10 महीने में 10 पैसे का नया टेंडर नहीं किया। राइजिंग राजस्थान के नाम पर सरकार की उपलब्धि जीरो है। जितनी बाहर के व्यापारियों को यहां पर बुलाकर छूट दी जा रही उतनी यहां के उद्यमियों को दी जानी चाहिए। राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। राजधानी जयपुर हो या जोधपुर, सब जगह बालिकाओं से बलात्कार हो रहे हैं। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सब फेल हैं। सरकार नजर ही नहीं आ रही है। मंत्री ने कहा कि इस सरकार ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राशन किट बंद कर दिए, चिरंजीवी योजना बंद हो गई। अस्पतालों में दवाइयां नहीं है। बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा पेंशन मिल नहीं रही है। राजधानी जयपुर से लेकर पूरी प्रदेश की सड़कें टूटी पड़ी है। जो सरकार सड़क ना बना पाए, राशन और पेंशन नहीं दे सके उसे वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। “प्रदेश की जनता समझदार, सातों सीटों पर काबिज होगी कांग्रेस’ प्रेसवार्ता के दौरान उपचुनाव को लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी को गलतफहमी है कि हरियाणा वो जीत गए तो राजस्थान में कुछ होगा। प्रदेश की जनता समझदार है। 7 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी और बीजेपी हारेगी। खींवसर में आरएलपी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा यह समझौता मुख्य चुनाव को लेकर था। उपचुनाव में समझौते नहीं हुआ करते। फिर भी अगर पार्टी नेतृत्व चाहेगा तो समझौते करेगा।
208/A, Ksishna marg, Kundan Nagar ,Ajmer
9414009911
news365rajasthan@gmail.com
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT