कचहरी रोड का काम दीपावली तक होना संभव नहीं, नाला निर्माण भी धीमा – व्यापारी परेशान, काम धंधा चौपट अजमेर. कचहरी रोड पर पिछले करीब छह माह से सड़क व नाली निर्माण का दंश झेल रहे व्यापारी मात्र तीन-चार घंटे ही दुकान खोल पा रहे हैं। दुकानदानों ने अदालती स्टे के आदेश दुकानों के बाहर चस्पा किए हैं। । दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीस-चालीस सालों से काबिज हैं। इसलिए उनकी संपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। इसके चलते दीपावली तक कचहरी रोड का काम पूरा होना मुश्किल है।दुकानों के बाहर चस्पानगी कृष्ण गोपाल अग्रवाल, कालीचरण खंडेलवाल, राजकुमार लुहारिया, प्रभुदास, प्रकाशचंद ने दुकानों पर मिले ‘स्टे’ की प्रति दुकानों पर चिपका रखी है। आदेश में उन्हें यथास्थिति मिलना बताया गया है। इसी प्रकार राकेश भार्गव, कैप्टन एमसी भार्गव ने भी उनकी संपत्ति पर 3 अक्टूबर 1981 से स्टे प्रभावी बताया है। प्रकाश चंद मिलक ने भी स्टे की बात कही है।
© News 365 Raj. All Rights Reserved. Design by Choyal IT